बहराइच. जिले में खूंखूार भेड़ियों का आतंक देखने को मिल रहा है. अब तक भेड़ियों के हमले से 9 जान जा चुकी है. लोग रात में डर के साए से जीने को मजबूर हैं. हालांकि, वनविभाग की टीम ने 6 में से 4 भेड़ियों को पकड़ लिया है, लेकिन 2 भेड़िए लगातार आतंक मचा रहे हैं. अब दोनों को मार देने का आदेश योगी सरकार ने जारी किया है. जिसको लेकर मंत्री अरुण कुमार सक्सेना का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा, अब और लोगों की जान नहीं लेने दे सकते.

इसे भी पढ़ें- ‘नौकरियों की नीलामी में चाचा-भतीजे’… अखिलेश और शिवपाल यादव पर CM योगी का बड़ा आरोप, जानिए आखिर क्यों कही ये बात…

मंत्री अरुण कुमार सक्सेना ने कहा, भेड़ियों को पकड़ने की बहुत कोशिश की गई, लेकिन 2 भेड़िए पकड़ में नहीं आ रहे हैं. हालांकि, आदेश है कि दोनों को पकड़ने की पूरी कोशिश चाहिए. अगर पकड़ में नहीं आते तो ऐसे में मार देना चाहिए, जो बिल्कुल भी गलत नहीं होगा.

इसे भी पढ़ें- ‘अन्याय नहीं होगा, यह मेरी गारंटी है’: योगी सरकार के मंत्री का शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थियों को आश्वासन, सिस्टम पर खड़ा किया सवाल

मंत्री ने कहा कि इतनी कोशिशों के बावजूद भेड़िये लोगों पर हमला कर ही रहे हैं. हम लोग भेड़ियों को अब तक नहीं पकड़ पा रहे हैं. हम लोग अभी भी हर कोशिश करेंगे कि दोनों बचे भेड़ियों को पकड़ लें. नहीं पकड़ पाने की हालत में उन्हें मार देना कोई गलत नहीं है.

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक