अनूप मिश्रा, बहराइच। UP NEWS: उत्तर प्रदेश के बहराइच में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए नेपाली महिला को 5 किलो अवैध चरस के साथ पकड़ा है। इसकी कीमत 1 करोड़ 50 लाख आंकी जा रही है।  

दरअसल, आदर्श थाना रुपईडीहा के प्रभारी निरीक्षक शमशेर बहादुर सिंह के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने 5 किलो अवैध चरस के साथ एक नेपाली महिला को गिरफ्तार किया है। पुलिस उप निरीक्षक जितेश कुमार सिंह, हेड कांस्टेबल मुलायम सिंह, हेड कांस्टेबल धीरेंद्र प्रताप सिंह, महिला कांस्टेबल प्रिया पांडे और एसएसबी ने चेक पोस्ट रुपईडीहा पर संयुक्त चेकिंग के दौरान रेखा बूढ़ा, पुत्री दिल बहादुर, निवासी गाविशा, जिला रुकूम, नेपाल, उम्र लगभग 35 वर्ष, को गिरफ्तार किया।

तलाशी के दौरान उसके पास से 5 किलो अवैध चरस बरामद की गई है। जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 1.50 करोड़ रुपये बताई जा रही है।इस मामले में थाना रुपईडीहा में धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। गिरफ्तार महिला को कार्रवाई के बाद न्यायालय सदर भेजा गया।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m