अनूप मिश्रा, बहराइच. भारत-नेपाल सीमा पर एसएसबी और पुलिस टीम ने संयुक्त पेट्रोलिंग के दौरान एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. तस्कर के पास से 100 ग्राम स्मैक बरामद हुआ. तस्कर के खिलाफ केस दर्ज कर जेल भेज दिया गया है. जब्त स्मैक की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 50 लाख रुपये बताई जा रही है.

इसे भी पढ़ें- राहुल गांधी को हिंदू धर्म से बहिष्कृत करने का प्रस्ताव पारित, जानिए आखिर क्यों लिया गया इतना बड़ा फैसला…

बता दें कि पुलिस अधीक्षक राम नयन सिंह के निर्देशन में रूपईडीहा थाने के प्रभारी निरीक्षक दद्दन सिंह ने पुलिस टीम को संयुक्त कांबिंग के निर्देश दिए थे. थानाध्यक्ष ने बताया कि सीमा पर संयुक्त पेट्रोलिंग के दौरान विजय केवट निवासी घसियारन मोहल्ला कस्बा स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि उसके पास से 100 ग्राम स्मैक बरामद हुई, जिसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 50 लाख रुपये है.

इसे भी पढ़ें- महाकुंभ जा रहे तो जरा रुकिए… प्रयागराज संगम स्टेशन कर दिया गया है बंद, जानिए आखिर क्या है इसके पीछे की वजह

उन्होंने बताया कि तस्कर के विरुद्ध केस दर्ज कर जेल भेज दिया गया है, जबकि बरामद स्मैक को जब्त कर लिया गया है. टीम में उप निरीक्षक विजय कुमार, हेड कांस्टेबल स्वत्न्त्र विक्रम सिंह, राहुल सिंह, हेमन्त कुमार और एसएसबी के निरीक्षक सत्येन्द्र कुमार सिंह, सहायक उप निरीक्षक विप्लव कुमार घोस, मोहित कुमार, विश्वजीत कुमार और डाग हैंडलर मो. फारुख शामिल रहे.