बहराइच. नशे के सौदागरों के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने 3 ड्रग तस्करों के पास से 1.2 किलो स्मैक बरामद किया है. जब्त ड्रग्स की कीमत 1 करोड़ रुपये से अधिक आंकी गई है. इसके अलावा आरोपियों के पास से इलेक्ट्रॉनिक तराजू, माप तौल के उपकरण, पैकेजिंग सामग्री और कैश जब्त किया गया है.

इसे भी पढ़ें- पुलिस वाले का ‘गुंडा दोस्त’: दबंग ने की पत्रकार की पिटाई, छुवाए अपने पैर, कार्रवाई करने बजाय मित्रता निभाते नजर आए थाना प्रभारी

बता दें कि पूरा मामला चांदपुरा तिराहा इलाके का है. पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ लोग नशीले पदाार्थ की तस्करी कर रहे हैं. जिसके बाद दरगाह शरीफ पुलिस, स्पेशल वेपन्स एंड टैक्टिक्स टीम और सर्विलांस सेल ने एक तलाशी अभियान चलाया. इस दौरान भारी मात्रा में स्मैक बरामद किया गया.

इसे भी पढ़ें- साथ जिएंगे, साथ मरेंगेः मामा-भांजी की दौड़ी ‘इश्क’ की गाड़ी, प्यार को खोने के डर से उठाया खौफनाक कदम, जानिए अनोखी LOVE स्टोरी…

मामले में पुलिस ने बाराबंकी निवासी शानू, जावेद और बहराइच निवासी सहादत अली उर्फ पहलवान को गिरफ्तार किया. पुलिस तीनों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है.