अनूप मिश्र, बहराइच. जिले के पयागपुर थाना क्षेत्र में चोरों का आतंक लगातार बढ़ रहा है. सोमवार की देर रात कोर्ट बाज़ार निवासी सुनील तिवारी के घर अज्ञात चोरों ने धावा बोलकर लाखों रुपए के सामान पर हाथ साफ कर दिया. इस घटना से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है. मामले की शिकायत के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन में जुट गई है.

इसे भी पढ़ें- सहस्त्रधारा में कुदरत का तांडवः बादल फटने से आई तबाही, 10 लोगों के मौत, कई लापता, जिंदगी बचाने की जद्दोजहद जारी

अलमारी और बक्सों का तोड़ा ताला

चोरों ने पयागपुर थाना क्षेत्र के सुनील तिवारी के घर को निशाना बनाया है. चोरों ने अलमारी और बक्सों का ताला तोड़कर उसमें रखे सोने-चांदी के आभूषण और नकदी चोरी कर लिए. पीड़ित परिवार के अनुसार, चोरों ने करीब 3 लाख रुपये का माल चुराया है. रात में कुछ अफवाहों के चलते मोहल्ले के लोग जागकर पहरा दे रहे थे, लेकिन इसके बावजूद चोरों ने मौका पाकर चोरी की वारदात को अंजाम दे दिया. सुबह जब परिजन जागे तो घर का सारा सामान बिखरा हुआ था और गहने और नकदी गायब देखकर वे हैरान रह गए.

इसे भी पढ़ें- हिंदूवादी संगठनों ने मजार बताकर तोड़ दी अस्पताल की नाली, कहा- दीवार पर हरा पर्दा डालकर चल रहा था धर्मांतरण का खेल

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी. फॉरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल का मुआयना किया है. स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर काफी गुस्सा है. उनका कहना है कि पुलिस की गश्त न के बराबर है, जिसकी वजह से चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं. पीड़ित परिवार ने प्रशासन से जल्द से जल्द चोरों को गिरफ्तार करने और चोरी गए सामान को बरामद करने की अपील की है. लोगों ने पुलिस से रात में गश्त बढ़ाने की भी मांग की है, ताकि ऐसी घटनाओं को रोका जा सके.