अनूप मिश्र, बहराइच. जिले में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. जहां पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की बेरहमी से हत्या कर दी. हत्या की वजह अवैध संबंध बताया जा रहा है. पुलिस ने महिला और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों के पास से हत्या में इस्तेमाल किए गए चाकू को बरामद कर लिया है. आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
इसे भी पढ़ें- 69 हजार शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थियों ने मायावती के घर के बाहर किया प्रदर्शन, जानिए पूर्व CM से क्या चाहते हैं अभ्यर्थी…
बता दें कि पूरा मामला खैरीघाट थाना क्षेत्र के गांव अली नगर कला का है. जहां रहने वाले जाकिर अली (35) की शादी 10 साल पहले हसीना (32) से हुई थी. दोनों के 6 बच्चे हैं. शादी के काफी सालों तक सब ठीक चल रहा था, लेकिन 2 साल पहले हसीना का गांव के अब्दुल सलाम (35) से नजदीकियां बढ़ गई और अफेयर हो गया. जिसकी जानकारी जाकिर अली हुई तो अक्सर दोनों के बीच झगड़ा होने लगा. जिसके बाद हसीना ने अपने प्रेमी अब्दुल सलाम के साथ मिलकर जाकिर की हत्या का प्लान बनाया.
इसे भी पढ़ें- ‘जीवनदायनी’ बनी जानलेवाः एंबुलेंस ने बाइक को मारी ठोकर, युवक की उखड़ी सांसें, मंजर देख सहम उठे लोग
प्लान के अनुसार, घटना वाले दिन हसीना ने अपने प्रेमी अब्दुल सलाम को घर पर बुलाया और उसे छिपा दिया. उसने जाकिर और बच्चों के सोने का इंतजार किया. जाकिर के सो जाने के बाद हसीना और अब्दुल सलाम ने दुपट्टे से जाकिर का गला कसकर उसे मार डाला. हत्या के बाद दोनों ने शव को घर के बाहर बने टीन शेड के नीचे ले गए. यहां उन्होंने चाकू से जाकिर की गर्दन रेत दी, ताकि ऐसा लगे कि किसी बाहरी व्यक्ति ने लूटपाट या अन्य रंजिश में हत्या की है.
इसे भी पढ़ें- रफ्तार ने रोकी सांसेंः ट्रक से जा भिड़ी श्रद्धालुओं की भरी बोलेरो, पति-पत्नी समेत 3 की मौत, 3 गंभीर घायल
वहीं हसीना ने पुलिस से बचने के लिए सुबह शोर मचाकर लोगों और परिवार वालों को इकट्ठा किया. पुलिस के पहुंचने पर उसने पहले संपत्ति विवाद में हत्या होने की झूठी कहानी बताई. पुलिस को हसीना की बातों पर विश्वास नहीं हुआ और उन्हें हसीना पर शक हुआ. परिजनों और गांव वालों से पूछताछ में हसीना और अब्दुल सलाम के अफेयर का खुलासा हुआ. पुलिस ने हसीना और उसके प्रेमी अब्दुल सलाम को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की, जिसके बाद दोनों ने जाकिर की हत्या की बात कबूल कर ली. पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल किया गया चाकू भी बरामद कर लिया है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें

