बहराइच. जिले में एक बार फिर आदमखोर ने आमद दी है. घर के बाहर खेल रही 3 साल की बच्ची को भेड़िया उठा ले गया. घटना के बाद परिजनों और ग्रामीणों के बीच हड़कंप मच गया. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची. वन विभाग की टीम ड्रोन की मदद से बच्ची की खोजबीन में जुट गई है. लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है.
इसे भी पढ़ें- बीवी से ‘पंगा’ नहीं लेने का..! पत्नी ने शॉपिंग के लिए पति से मांगे पैसे, देने से इंकार किया तो हथोड़ा उठाया और…
बता दें कि पूरा मामला कैसरगंज तहसील क्षेत्र के नया लोधन पुरवा गांव का है. जहां एक 3 साल की बच्ची जाह्नवी सुबह के वक्त अपने घर के बाहर खेल रही थी. इसी दौरान भेड़िए ने हमला किया और बच्ची को उठाकर ले गया. हमला करता देख ग्रामीणों ने शोर मचाया और भेड़िए का पीछा भी किया, लेकिन भेड़िया बच्ची को लेकर गन्ने के खेत में जा घुसा. घटना के बाद परिजनों ने मामले की जानकारी पुलिस और वन विभाग को दी.
इसे भी पढ़ें- LOVE, लफड़ा और कांडः महबूबा से मिलने पहुंचा हेड कांस्टेबल, मुलाकात से पहले परिजनों ने कर दी पिटाई, जानिए पूरा माजरा
वहीं भेड़िए के हमले की जानकारी मिलते ही पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली. उसके बाद वन विभाग की टीम ड्रोन की मदद से बच्ची की तलाश में जुट गई. फिलहाल बच्ची का सुराग नहीं मिला है. परिजन और गाम्रीण भी बच्ची की तलाश कर रहे हैं. घटना के बाद गांव में लोगों के बीच दहशत का माहौल देखने को मिल रहा है. बच्चों को अकेले में न छोड़ने की सलाह दी गई है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें

