अनूप मिश्रा, बहराइच. जिले में एक बार फिर आदमखोर ने आमद दी है. मां के साथ घर में सो रहे 4 महीने के बच्चे को भेड़िया उठा ले गया. घटना के बाद परिजनों और ग्रामीणों के बीच हड़कंप मच गया. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची. वन विभाग की टीम बच्चे की खोजबीन में जुट गई है. साथ ही लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है.

इसे भी पढ़ें- ‘मैं मर्डर करके आया हूं’… दराती से गला रेतकर बेटे ने की मां की हत्या, फिर थाने पहुंचकर खाकी को सुनाई खूनी कहानी

बता दें कि पूरा मामला कैसरगंज इलाके के गोड़हिया नंबर 3 मल्लाहन पुरवा का है. शनिवार देर रात एक भेड़िया घर के अंदर से चार महीने के बच्चे को उठा ले गया. बच्चा अपनी मां के साथ सो रहा था. इस घटना से पूरे इलाके में दहशत फैल गई है. बच्चे की पहचान सुभाष पुत्र संतोष के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि संतोष और किरण की शादी को दो साल हुए थे और सुभाष उनका इकलौता बच्चा था.

इसे भी पढ़ें- हाइवे, हादसा और हाहाकारः कार और बस के बीच जोरदार भिड़ंत, मां-बेटे समेत 3 की मौत, 3 गंभीर घायल

घटना के बाद से बच्चे का कोई सुराग नहीं मिला है. मां किरण का रो-रोकर बुरा हाल है. परिवार और ग्रामीण बच्चे की तलाश में जुटे हुए हैं. ग्रामीणों का कहना है कि इलाके में भेड़ियों का आतंक लगातार बढ़ रहा है. वे इस बात को लेकर चिंतित हैं कि आखिर यह आतंक कब खत्म होगा और कितने बच्चों को अपनी जान गंवानी पड़ेगी. स्थानीय प्रशासन से इस समस्या पर तत्काल ध्यान देने की मांग की जा रही है.

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें