अनूप मिश्रा, बहराइच. कोतवाली देहात क्षेत्र के नगरौर में 23 वर्षीय युवक की ट्रेन से कटकर मौत हो गई. मृतक की पहचान बिहार राज्य के नालंदा जिले के निवासी आकाश के रूप में हुई है. आकाश नगरौर स्थित लोहा ईट भट्टे पर काम करता था. घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है.

इसे भी पढ़ें- दुश्मन को भी न आए ऐसी भयानक मौत! जिंदा जल गई महिला और डेढ़ साल का बच्चा, पूरा मामला जानकर मुंह को आ जाएगा कलेजा

बता दें कि आकाश मानसिक रूप से मंदबुद्धि बताया जा रहा है. बताया जा रहा है कि घटना के समय आकाश नशे की हालत में था. इसी दौरान रेलवे ट्रैक पार करते समय ट्रेन की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली देहात पुलिस मौके पर पहुंची.

इसे भी पढ़ें- ये कैसा ‘कानून राज’ है योगी जी? राजधानी में मानसिक विक्षिप्त युवती से गैंगरेप, FIR दर्ज कराने भटकता रहा पीड़िता का पिता, फिर…

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है. फिलहाल घटना की पीछे का पूरा कारण पता नहीं चल पाया है. जांच के बाद साफ हो पाएगा कि आत्महत्या है या हादसा.