अनूप मिश्रा, बहराइच. जिले में रफ्तार का कहर देखने को मिला है. जहां 2 बाइकों के बीच जोरदार भिड़ंत हुई है. हादसे में एक युवक की मौत हो गई. वहीं युवक की पत्नी समेत 3 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस घटना की जांच में जुट गई है.
इसे भी पढ़ें- 11 फीट ऊंचा, 22 फीट लंबा और 4 किलो वजन…राम मंदिर में PM मोदी ने फहराया ‘धर्म ध्वज’, सनातन के रंग में रंगी नजर आई रामनगरी
बता दें कि थाना फखरपुर क्षेत्र के मदन कोठी गांव के पास उस वक्त घटी, जब एक युवक बाइक से रिश्तेदारी से लौट रहे थे. इसी दौरान सामने से आ रही बाइक से टक्कर हो गई. हादसा इतना भयानक था कि दोनों बाइक के परखच्चे उड़ गए. घटना में दोनों बाइक सवार 4 लोग घायल हुए. घटना होता देख आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी पुलिस को दी.
इसे भी पढ़ें- प्यार, सेक्स और मौतः 7 महीने की गर्भवती प्रेमिका का प्रेमी ने कराया अबार्शन, इलाज के दौरान मौत, जानिए LOVE कैसे बना LIFE का अंत…
जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और चारों घायलों को इलाज के लिए बहराइच मेडिकल कॉलेज भिजवाया. जहां डॉक्टरों ने जांच कर एक युवक को मृत घोषित कर दिया. मृतक की पहचान नरेंद्र (25) के रूप में हुई है. वहीं मृतक की पत्नी सोनी, मोहम्मद अहमद और अनीस का इलाज जारी है. पुलिस शिकायत के आधार पर आगे की कार्रवाई करने की बात कह रही है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें

