​अनूप मिश्रा, बहराइच. कतर्निया घाट वन्यजीव प्रभाग के सुजौली रेंज में बाघ के हमले से एक युवक की मौत हो गई. घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और लाश का पंचनामा कर पीएम के लिए भेज दिया. ग्रामीणों में वन विभाग के खिलाफ भारी गुस्सा देखने को मिल रहा है.

इसे भी पढ़ें- मौत का खौफनाक VIDEO: ओवरलोड लग्जरी बस ने बाइक सवार चाचा-भतीजे को रौंदा, दोनों की मौके पर उखड़ी सांसें

बता दें कि 20 वर्षीय युवक संजीत हल्दी के खेत में काम कर रहा था, तभी बाघ ने हमला कर दिया. मौके पर मौजूद लोगों के शोर मचाने पर बाघ युवक को मारकर जंगल की ओर भाग गया. घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया और ग्रामीणों में वन विभाग के खिलाफ भारी गुस्सा है. ग्रामीणों का आरोप है कि बाघ की गतिविधियों की सूचना बार-बार देने के बावजूद वन विभाग ने कोई कार्रवाई नहीं की, जिससे यह हादसा हुआ.

इसे भी पढ़ें- मोहब्बत में एक और बीवी ‘बेवफा’: पति के पीठ पीछे इश्क लड़ा रही थी 6 बच्चों की मां, भनक लगने पर आशिक के साथ मिलकर जो किया…

सूचना पर थाना अध्यक्ष सुजौली प्रकाश चंद शर्मा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. काफी मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने पर सहमति जताई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. डीएफओ कतर्निया घाट सूरज ने बताया कि जंगल में झाड़ी काटने गए व्यक्ति पर हिंसक जानवर ने हमला किया है. यह बाघ है या तेंदुआ, इसकी पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से होगी. उन्होंने ग्रामीणों से जंगल में न जाने की अपील करते हुए कहा कि वन विभाग हमेशा उनके साथ है और मृतक परिवार को नियमानुसार मुआवजा दिया जाएगा. उन्होंने ग्रामीणों से वन कर्मियों के साथ सामंजस्य बनाए रखने को कहा.

  1. छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
  2. उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
  3. लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें