लखनऊ. यूपी में उपचुनाव से पहले भाजपा ने बड़ा दांव खेला है. बीजेपी ने पूर्व विधायक बैजनाथ रावत को उत्तर प्रदेश अनुसूचित जाति और जनजाति आयोग का अध्यक्ष नियुक्त किया है. इसके अलावा पूर्व विधायक बेचन राम और जीत सिंह खरवार को आयोग का उपाध्यक्ष बनाया गया है. आयोग के 9 सदस्यीय पैनल में एक महिला भी शामिल हैं.
आयोग के सदस्यों में हरेंद्र जाटव, महिपाल वाल्मिकी, संजय सिंह, दिनेश भारत, शिव नारायण सोनकर, नीरज गौतम, रमेश कुमार तूफानी, नरेंद्र सिंह खजूरी और तीजाराम शामिल हैं. बता दें कि बैजनाथ रावत बाराबंकी के हैदरगढ़ के निवासी हैं और 2017 में बीजेपी ने उन्हें हैदरगढ़ सीट से टिकट दिया था. उन्होंने सपा के दो बार के विधायक राम मगन को हराकर विधायक का पद हासिल किया था.
इसे भी पढ़ें – कम अनुभव वाले अधिकारियों के हाथों में यूपी की कमान! अफसरों की कमी जूझ रही प्रदेश की ब्यूरोक्रेसी
बैजनाथ रावत तीन बार विधायक चुने गए और एक बार 1998 में बाराबंकी से सांसद भी रहे. वे यूपी सरकार में राज्यमंत्री भी रह चुके हैं. हालांकि 2022 के विधानसभा चुनाव में उनका टिकट कट गया था और दिनेश रावत को उनकी जगह टिकट दिया गया था.
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक