
बलिया. थाने में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के कार्यकर्ता की पिटाई का मामला सियासी पारा को बढ़ा रहा है. मामला यहां तक पहुंच गया है कि योगी सरकार में मंत्री ओपी राजभर अपनी ही सरकार के सिस्टम के खिलाफ घेराव करने वाले हैं. वहीं उनके बेटे अरुण राजभर ने तो योगी सरकार के सिस्टम को खुली चेतावनी दे डाली है. अरुण राजभर आर या पार के मूड में नजर आ रहे हैं. उन्होंने तो यह तक कह दिया कि जरूरत पड़ी तो सरकार से अलग होने पर भी विचार किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें- ये सुशासन नहीं, ‘कुशासन’ है योगी जी… बेकसूर नेत्रहीनों पर बेलगाम UP पुलिस ने बरसाए डंडे! CM साहब क्या ऐसे चलाएंगे सिस्टम?
अरुण राजभर ने कहा पीले गमछे से जिसे दिक्कत है, जिनकी आंखें नहीं काम कर रही हैं तो भारतीय सुहेलदेव पार्टी के कार्यकर्ता उनके आंख निकाल लेंगे. कार्यकर्ताओं के सम्मान में अगर आंच आई तो सरकार से भी लड़ेंगे. जरूरत पड़ी तो सरकार से अलग होने पर विचार किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें- अंधा है योगी सरकार का सिस्टमः जिंदा आदमी को अधिकारियों ने मारा डाला, अब पेंशन के लिए भटक रहा ‘मुर्दा’
अरुण राजभर ने बलिया प्रशासन को चेताते हुए आज शाम तक दरोगा और सिपाही को सस्पेंड करने का समय दिया है. ऐसा न करने पर 7 मार्च को भारतीय सुहेलदेव पार्टी के कार्यकर्ता मंत्री ओपी राजभर के नेतृत्व में बांसडीह थाने का घेराव करेंगे.
इसे भी पढ़ें- अंकल प्लीज बचा लो न… रहम की भीख मांगता रहा बच्चा, हाथ-पैर बांधकर पीटता रहा नर्सरी मालिक, हैरान कर देगा हैवान के पिटाई का VIDEO
आखिर क्यों खोला है मोर्चा ?
भारतीय सुहेलदेव पार्टी के बांसडीह विधानसभा प्रभारी उमापति राजभर को एसडीएम के स्टेनो की गाड़ी ने टक्कर मार दी थी, जिसका विरोध किया तो स्टेनो ने पिटाई करते हुए बांसडीह दरोगा को बुलवाकर थाने में ले जाकर जमकर पिटाई कर दी थी.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें