इमरान खान, बलिया. नवरात्रि के अवसर पर पूजा करने आए 2 श्रद्धालुओं की सरयू नदी में डूबने से मौत हो गई. घटना के बाद लोगों के बीच हड़कंप मच गया. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मृतकों के शव को नदी से निकालकर पीएम के लिए भेज दिया.

इसे भी पढ़ें- ये क्या मजाक है! 15 हजार की सैलरी पाने वाले को IT का 34 करोड़ का नोटिस, जानिए इसके पीछे का पूरा खेल…

बता दें कि पूरा मामला मनियर थाना क्षेत्र के रिगवन ककरघट्टा मठिया घाट का है. गोरखपुर जिले के चौरी चौरा थाना क्षेत्र के डुमरी बसंत टोला निवासी सोनी देवी अपने गांव के लोगों, देवर भीम पटेल (30) और पुत्र वीरू पटेल (15) के साथ नवका ब्रह्म स्थान पर पूजा के लिए आई थीं. मंगलवार सुबह वह दोनों के साथ सरयू नदी में स्नान करने पहुंची. स्नान के दौरान भीम और वीरू गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे. जब तक कोई कुछ समझ पाता, दोनों आंखों से ओझल हो गए.

इसे भी पढ़ें- ‘…करेंगे भ्रष्टाचारी मामा का अंत’, अखिलेश यादव को सपा नेता ने बताया श्रीकृष्ण का रूप, पोस्टर लगवाकर कही ये बात…

अपनों को डूबता देख सोनी देवी बिलखने लगीं. सूचना पाकर मनियर थाना प्रभारी रत्नेश कुमार दुबे पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और खोजबीन शुरू कराई. स्थानीय गोताखोरों और जाल डालने की प्रक्रिया शुरू हुई. इसी दौरान करीब 11:30 बजे मछुआरे हीरामन बिंद ने जाल डाला, जिसमें दोनों के शव फंस गए. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए बलिया मर्चरी हाउस भेज दिया.