
बलिया. जिले से एक बेहद अनोखा मामला सामने आया है. जहां एक महिला ने थाने पहुंचकर पुलिस से मुर्गे के कत्ल की शिकायत की. महिला की शिकायत पर पुलिस ने 2 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. अब पूरा मामला इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है.
इसे भी पढ़ें- मैं तो राधा हूं श्याम की… सुनते ही भाजपा नेता का खौल उठा खून, फिर पत्नी और 3 बच्चों को मारी गोली, हैरान कर देगा कातिल का कबूलनामा
बता दें कि पूरा मामला गढ़मालपुर गांव का है. जहां 2 पक्षों के बीच काफी समय से जमीन का विवाद चल रहा है. इसी बात को लेकर दोनों पक्षों के बीच मारपीट हुई. इसी दौरान दूसरे पक्ष के लोगों ने महिला के मुर्गे को ईंट से हमला कर मार डाला. जिसके बाद महिला मामले की शिकायत लेकर थाने पहुंच गई और केस दर्ज करा दिया.
इसे भी पढ़ें- ‘ससुर मेरे साथ…,’ ‘कातिल’ बहू ने सुनाई कत्ल की चौंका देने वाली कहानी, जानिए आखिर रिटायर्ड अफसर की क्यों छीन ली सांसें…
वहीं मामले को लेकर पुलिस का कहना है कि सूरज राम और शीला देवी के खिलाफ आरती देवी ने मुर्गा मारने और मारपीट करने की शिकायत की है. पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया है. मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
इसे भी पढ़ें- योगी जी ये सब क्या चल रहा है! कान पकड़वाकर SDO ने संविदाकर्मी से करवाई उठक-बैठक, देखें बाबा के बेलगाम सिस्टम की करतूत का VIDEO
5 साल की सजा का है प्रावधान
दरअसल, पालतू जीव-जंतू जिसकी कीमत 50 रुपए से अधिक हो, उसकी हत्या करने या उसके साथ छेड़छाड़ धारा 429 के तहत कानूनी अपराध है. जिसमें आरोपी को 5 साल तक की सजा का प्रावधान है.
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें