मोहम्मद इमरान खान, बलिया. एक बेहद हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. जहां बकरी के बच्चे को लेकर विवाद हो गया. विवाद ऐसा कि बकरी के लिए युवक की बलि चढ़ा दी गई. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. युवक की लाश का पंचनामा कर पीएम के लिए भेज दिया है.

इसे भी पढ़ें- ‘मुख्यमंत्री योगी जी एक ‘धमकी मंत्रालय’ बनाइए, चाहें तो ये मंत्रालय खुद भी…’, अखिलेश यादव का करारा हमला

बता दें कि फेफना थाना क्षेत्र के सिंहपुर गांव में एक बकरी के बच्चे को लेकर हुए विवाद में एक युवक की हत्या कर दी गई. मृतक की पहचान 30 वर्षीय अवधेश के रूप में हुई है. मृतक के भाई ने बताया कि उनकी बकरी का बच्चा पड़ोसी मंदीप की जमीन में चला गया था. इस बात को लेकर दोनों में कहासुनी हुई. मंदीप ने धमकी देते हुए कहा कि वह अवधेश को बता देगा.
जब अवधेश शौच के लिए बाहर गया, तब मंदीप और उसके दो साथियों ने पीछे से उन पर डंडों से हमला कर दिया. इस हमले में अवधेश की मौके पर ही मौत हो गई.

इसे भी पढ़ें- ‘ए कमिश्नर तेरी मां ने दूध पिलाया है तो…,’ BJP विधायक की खुली धमकी, जानिए नंदकिशोर गुर्जर ने ऐसा क्या कह दिया?

वहीं घटना की सूचना मिलते ही अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी कृपा शंकर और सीओ मोहम्मद उस्मान मौके पर पहुंचे. उन्होंने घटनास्थल का निरीक्षण किया. मृतक के शरीर पर चोट के निशान मिले हैं. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस मामले में कानूनी कार्रवाई में जुट गई है.

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें