
बलरामपुर. जिले में भीषण सड़क हादसा हुआ है. जहां एक कार अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे में 3 नेपाली नागरिकों की जान चली गई है. वहीं घटना में 4 लोग घायल हुए हैं. हादसे के इलाके में हड़कंप मच गया. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
इसे भी पढ़ें- ‘मैंने मां को मार डाला’, कत्ल कर कातिल बेटे ने पुलिस को किया फोन, जानिए ‘लाल’ क्यों बना काल?
बता दें कि पूरा मामला जरवा थाना क्षेत्र का है. एक कार में 10 लोग सवार होकर वाराणसी जा रहे थे. इसी दौरान नागई बसैडीह गांव के पास वाहन के सामने अचानक एक साइकिल सवार आ गया. साइकिल सवार को बचाने के चक्कर में चालक ने अपना नियंत्रण खो दिया और वाहन पलट गया.
इसे भी पढ़ें- लालची लोगों ने बेकसूर को मार डाला! शादी के 1 महीने पहले युवती ने चुनी मौत, सुसाइड नोट में उसने जो वजह बताई पसीज जाएगा दिल…
हादसे में एक वाहन सवार की मौके पर ही जान चली गई. वहीं हादसे में घायल 6 लोगों को तत्काल बहराइच जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान 2 लोगों की मौत हो गई. 4 की हालत गंभीर बताई जा रही है. पुलिस ने परिजनों को सूचना देकर मृतकों के शव का पंचनामा कर पीएम के लिए भेज दिया है. मामले की जांच की जा रही है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें