बलरामपुर. जिले में भीषण सड़क हादसा हुआ है. जहां अज्ञात वाहन ने 2 बाइक में सवार 6 लोगों को ठोकर मार दी. हादसे में 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं 2 लोग गंभीर रूप से घायल हुए. घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया. मृतकों की लाश का पंचनामा कर पीएम के लिए भेज दिया. पुलिस घटना की जांच में जुट गई है.
इसे भी पढ़ें- मैंने सांसद को जेल भेज दिया, तू किस खेत की मूली है रे… कोतवाली प्रभारी का ऑडियो वायरल, फरियाद से कह रहे- तू समझता क्या है अपने आपको
बता दें कि घटना बीती रात कोतवाली नगर क्षेत्र के चूल्हाभारी गांव के पास उस वक्त घटी, जब 6 दोस्त 2 बाइक पर सवार होकर दुर्गा पूजा और मेला देखने जा रहे थे. इसी दौरान एक अज्ञात वाहन ने दोनों बाइक को ठोकर मार दी. हादसा इतना भयानक था कि मौके पर ही चार बाइक सवार युवकों की जान चली गई. वहीं 2 गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसा होता देख राहगीरों की भीड़ मौके पर इकट्ठा हो गई. जिसके बाद मामले की जानकारी पुलिस को दी गई.
इसे भी पढ़ें- ‘हिसाब से रहो, साहब…’, CM योगी को दी जान से मारने की धमकी, कहा- हम सब्र में हैं कब्र में नहीं
हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया. दोनों घायलों की हालत नाजुक बताई जा रही है. पुलिस घटना की जांच में जुट गई है. आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है, ताकि फरार वाहन चालक की पहचान की जा सके. पुलिस शिकायत के आधार पर आगे की कार्रवाई करने की बात कह रही है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें