बलरामपुर. जिले में रफ्तार का कहर देखने को मिला है. जहां तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर गई. हादसे में देवर-भाभी की मौत हो गई. वहीं 2 बच्चियां गंभीर रूप से घायल हो गई. घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल बच्चियों को अस्पताल पहुंचाया.
इसे भी पढ़ें- जंगल में ‘साजिश’ की फैक्ट्रीः तस्करों के नापाक इरादों पर खाकी ने फेरा पानी, बड़ी मात्रा में अवैध हथियार किया जब्त
बता दें कि घटना जरवा थाना क्षेत्र के तुलसीपुर-बघेलखंड मार्ग पर चौहत्तर कला गांव के पास उस वक्त घटी, जब बाइक सवार मेला देखकर बाइक से घर लौट रहे थे. इसी दौरान बाइक अनियंत्रित होकर फिसल गई. हादसे में संजय यादव (22) पुत्र प्रभुलाल अपनी भाभी सुनीता यादव (25) पत्नी सियाराम की मौके पर ही जान चली गई. वहीं सुप्रिया यादव (6) और डेढ़ वर्षीय संजना यादव घायल हो गई.
इसे भी पढ़ें- ये इंसान हैं या जानवर! पति और ससुरवालों ने महिला को लात-घूसों से पीटा, जबरन कराया गर्भपात, फिर जो किया…
वहीं हादसा होता देख मौके पर ग्रामीण पहुंचे. जिसके बाद मामले की जानकारी पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल बच्चियों को अस्पताल भिजवाया. हालत गंभीर होने की वजह से दोनों को जिला मेमोरियल अस्पताल रेफर कर दिया गया. पुलिस ने देवर-भाभी की लाश का पंचनामा कर पीएम के लिए रवाना कर दिया है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें