बलरामपुर. जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जहां एक बाइक सवार को बचाने के चक्कर में कार अनियंत्रित होकर नाले में जा गिरी. हादसे में 3 लोगों की जान चली गई. वहीं घटना में 2 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने मृतकों की लाश का पंचनामा कर पीएम के लिए भेज दिया है.

इसे भी पढ़ें- ‘चाचा’ किसी के सगे नहीं…विधायक मनोज कुमार पांडेय पर भतीजे यश ने लगाए गंभीर आरोप, पिता की हत्या को लेकर कह दी बड़ी बात

बता दें कि घटना कोतवाली देहात क्षेत्र के नरकटिया गांव में घटी है. जहां 5 लोग कार में सवार होकर इलाज कराने के लिए बहराइच जा रहे थे. इसी दौरान सामने से अचानक बाइक आ गई. बाइक को देखते ही चालक गुलाम रसूल ने कार को दूसरे तरफ मोड़ा और कार सीधे सुआव नाले में जा गिरी. हादसा होता देख लोगों के बीच हड़कंप मच गया. लोगों ने तत्काल घटना की जानकारी पुलिस को दी.

इसे भी पढ़ें- मौत के मुंह से खींच लाया Meta: युवती ने इंस्टाग्राम में डाली आत्महत्या करने की पोस्ट, फिर 16 मिनट के अंदर पुलिस ने ऐसे बचाई जान…

वहीं घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और कार सवार लोगों को नाले से बाहर निकलवाया. हादसे में प्रेमा देवी (30), सिताराम (50) कांधभारी (25) की मौत हो गई. मृतका प्रेमा देवी के पति तुलाराम और चालक गुलाम रसूल घायल हैं. हालांकि, चालक गुलाम रसूल को मामूली चोटें आई हैं. पुलिस ने इलाज के बाद चालक को हिरासत में ले लिया है. पुलिस का कहना है कि शिकायत के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.