बनारस. माघ पूर्णिमा के अवसर पर प्रयागराज के बाद काशी में भी आस्था का जन सैलाब उमड़ पड़ा है. बड़ी संख्या में लोग काशी विश्वनाथ के दर्शन के लिए बनारस पहुंच रहे हैं. आलम ये है कि शहर खचाखच भरा हुआ है. ऐसे में काशी विश्ननाथ के दर्शन के लिए लंबी लाइनें लग रही है. इसी क्रम में बुधवार को भोलनाथ के दर्शन के लिए लोग लाइन में खड़े थे कि अचानक 3 लोग गिरे और उनकी मौत हो गई. घटना के बाद मौके पर हंड़कंप मच गया.

इसे भी पढ़ें- ‘चेतावनी के बावजूद भी…,’ आकाश आनंद के ससुर और पूर्व सांसद नितिन सिंह को मायावती ने पार्टी से दिखाया बाहर का रास्ता, जानिए क्यों उठाया गया ये कदम

बता दें कि काशी विश्वनाथ मंदिर के गेट नंबर 4 पर महाकुंभ से काशी में बाबा विश्वनाथ का दर्शन-पूजन करने आए श्रद्धालुओं की भीड़ इकट्ठा हुई थी. इस बीच लाइन में लगे 3 लोग अचेत होकर जमीन पर गिर पड़े. जिसके बाद तीनों को मंडलीय अस्पताल भेजा गया, जहां डाॅक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया.

इसे भी पढ़ें- ‘उसने मेरे साथ…’, युवती ने खुद को जिंदा जलाया, दर्दभरा सुसाइड नोट पढ़ आ जाएंगे आंसू

मृतकों की पहचान बिहार के छपरा निवासी संजय कुमार, दिल्ली निवासी शक्ति माथुर के रूप में हुई है. वहीं घटना के बाद परिजनों ने पोस्टम मार्टम कराने से इंकार कर दिया है. एक मृत व्यक्ति का अंतिम संस्कार भी बनारस में ही किया गया है. बाकियों के परिजन मृतक को लेकर अपने घर लौट गए हैं.