वाराणसी. यूपी में इन दिनों हिंदू-मुस्लिम की आग धधक रही है. ये आग यूपी में बुझने की बजाय फैलती ही जा रही है, जो इंसानियत पर खतरा बनकर मंडरा रही है. इस आग में घी डालने का काम यूपी में भाजपा के नेता और योगी सरकार के मंत्री भी अपने बयानों के जरिए कर रहे हैं. यही वजह है कि अब इस लड़ाई में 2 धर्म के लोग आमने-सामने हैं. इसका एक छोटा सा रूप उदय प्रताप कॉलेज परिसर में भी देखने को मिला. जहां हिंदू धर्म के छात्रों ने हनुमान चालीसा का पाठ किया. इतना ही नहीं जय श्रीराम के नारे भी लगाए और फिर जमकर हंगामा किया. लगातार ऐसे मामले सामने आने के बाद भाजपा सरकार के ‘सबका साथ, सबका विकास’ का केवल सियासी नौटंकी साबित हो रहा है.
इसे भी पढ़ें- हवस की ‘डर्टी पिक्चर’: मौका पाते ही साली के साथ जीजा बनाता था शारीरिक संबंध, फिर ऐसे खुली काली करतूत की पोल…
बता दें कि पूरा मामला उदय प्रताप कॉलेज परिसर का है. जहां छात्र सैकड़ों की संख्या में इक्ट्ठा हुए और सभी ने कॉलेज परिसर में स्थित मजार पर पहुंचकर हनुमान चालीसा का पाठ करने लगे. इस दौरान छात्रों ने जय श्रीराम के नारे भी लगाए. मौके पर पहुंची पुलिस ने इस दौरान कई छात्रों को गिरफ्तार किया तो कई छात्र पुलिस की जीप के आगे लेट गए. इस दौरान पुलिस ने छात्रों के प्रदर्शन को शांत कराने के लिए जमकर जद्दोजहद की.
क्यों आई ऐसी नौबत?
इस घटना का कारण वक्फ बोर्ड द्वारा उदय प्रताप कॉलेज को अपनी संपत्ति घोषित करने का नोटिस जारी करना था. जिससे कॉलेज के स्टाफ और छात्रों में नाराजगी फैल गई थी. इस मुद्दे को लेकर सोमवार को कॉलेज में विरोध प्रदर्शन हुआ था. जिसके बाद मंगलवार को छात्र मजार के पास हनुमान चालीसा का पाठ करने पहुंचे थे.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें