बांदा. पुलिस ने नशे के सौदागरों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने अंतरराज्जीय दो गांजा तस्करों के पास बड़ी मात्रा में गांजा बरामद किया है. जब्त गांजे की कीमत 4 लाख रुपए आंकी जा रही है. आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

इसे भी पढ़ें- कातिल ‘प्रिया’ की खूनी प्रेमकहानीः पहले की लवमैरिज, फिर गैरमर्द से लड़ा बैठी इश्क, नए के लिए पुराने प्यार को दी मौत, अब 4 साल बाद…

बता दें कि पुलिस ने अंतरराज्जीय दो गांजा तस्करों के पास से 22 किलो गांजा बरामद किया है. तस्कर मध्य प्रदेश के रास्ते नशे की खेप लेकर आते थे और आसपास के क्षेत्र में तस्करी करते थे. जिन्हें पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दबोच लिया है. गिरफ्तार आरोपियों ने अपनी पहचान भरतकूप थाना क्षेत्र के पहरा गांव निवासी धर्मेन्द्र सिंह उर्फ पंजाबी व संजय सिंह उर्फ मोनू के रूप में बताई है.

इसे भी पढ़ें- पति, पत्नी और मौत का खेलः महिला ने बेटी के साथ मिलकर हसबेंड को सुलाई मौत की नींद, खूनी वारदात जानकर दहल उठेगा दिल

वहीं पुलिस दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है. पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ में जुट गईओ है. तस्करों के नेटवर्क का पता लगाया जा रहा है, जिससे जिले में नशे के सौदागरों के खिलाफ पुलिस शिकंजा कस सके.