बांदा. जिले में रफ्तार का कहर देखने को मिला है. 3 अलग-अलग सड़क हादसों में 6 लोगों की मौत हो गई है. 24 घंटे में 6 मौत से इलाके में हड़कंप मच गया है. वहीं 1 गंभीर रूप से घायल है. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है.

इसे भी पढ़ें- भाजपा क्यों डरी हुई है… संभल जाने से रोकने पर राहुल गांधी का बड़ा हमला, नेता प्रतिपक्ष ने सरकार को लेकर दे डाला बड़ा बयान

बता दें कि पहली घटना गिरवां थाना क्षेत्र में घटी. जहां तेज रफ्तार ट्रक ने ऑटो को जोरदार टक्कर मारी, जिससे तीन लोग मारे गए और एक गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के बाद घायल को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया. घटना में बिसंडा थाना के पेस्टा गांव के निवासी प्रदीप सिंह, सद्दू सिंह और अमित की मौत हुई है.

इसे भी पढ़ें- ‘सच में वेरी टेस्टी…’ गधी का दूध पीकर बाबा रामदेव को आ गया मजा, देखें VIDEO शेयर कर और क्या कहा?

वहीं दूसरी घटना नरैनी कोतवाली क्षेत्र के रिसौरा गांव के पास घटी. जहां तेज रफ्तार ट्रक ने गोपाल और उनके भाई रज्जू को ठोकर मार दी. घटना में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं तीसरी घटना अतर्रा-नरैनी रोड पर घटी, जिसमें रज्जन नामक व्यक्ति की भी मौत हो गई.