बांदा. जिले में रफ्तार का कहर देखने को मिला है. तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार जीजा-साली को ठोकर मार दी. हादसे में दोनों की मौत हो गई. घटना के बाद मौके पर हड़कंप मच गया. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस पहुंची और पंचनामा कर पीएम के लिए भेजा. पुलिस घटना की जांच कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

इसे भी पढ़ें- कंटेनर, केबिन और काला कांडः फर्नीचर के आड़ में हो भेजी जा रही थी नशे की खेप, जानिए खाकी ने कैसे जब्त की 20 लाख की शराब

बता दें कि घटना बांदा-फतेहपुर मार्ग पर जसईपुर गांव के पास स्थित पेट्रोल पंप के पास उस वक्त घटी, जब एक युवक अपनी साली को बाइक पर बिठाकर उसके गांव छोड़ने के लिए जा रहा था. इसी दौरान पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने दोनों को ठोकर मार दी. हादसा इतना भयानक था कि मौके पर साली की मौत हो गई. वहीं घटना में जीजा गंभीर रूप से घायल हो गया. हादसा होता देख आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी पुलिस को दी.

इसे भी पढ़ें- पुलिस का तो डर ही नहीं है! युवक-युवती ने असलहों का प्रदर्शन कर की हर्ष फायरिंग, अब खाकी उतारेगी रीलबाजी का भूत

जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया. जहां से डॉक्टरों ने कानपुर रेफर कर दिया. परिजनों ने कानपुर ले जाने के बजाय शहर के प्राइवेट में भर्ती करा दिया. जहां इलाज के दौरान युवक की भी मौत हो गई. दोनों मृतकों की पहचान रोहित (20) और शांति देवी (18) के रूप में हुई है. पुलिस फरार चालक की तलाश में जुट गई है. शिकायत के आधार पर आगे की कार्रवाई करने की बात कह रही है.