बांदा. एक बेहद ही हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां एक युवक ने शराब के नशे में सारी हदें पार कर दी. युवक ने शराब के नशे में जिंदा सांप के बच्चे को निगल लिया. जिसे सुनते ही परिजनों और आसपास के लोगों के होश उड़ गए. मामले की जानकारी मिलते ही परिजन तत्काल युवक को अस्पताल ले गए. युवक का इलाज जारी है.

इसे भी पढ़ें- इंसान के साथ जानवरों सा सलूक! ससुरालवालों ने दामाद को बुलाया घर, फिर जमकर की पिटाई, जी नहीं भरा तो बांधकर…

बता दें कि पूरा मामला बबेरू कोतवाली क्षेत्र के हरदौली गांव का है. जहां रहने वाला अखिलेश उर्फ अशोक शराब के नशे में इतना मदहोश हो गया कि उसने सांप के बच्चे को जिंदा निगल लिया. युवक की इस हरकत को देख परिजनों के होश उड़ गए. जिसके बाद उसे परिजन सीएचसी बबेरू (सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र) ले गए और भर्ती कराया. घटना सुनकर वहां मौजूद डॉक्टर भी हैरान रह गए. युवक का इलाज किया जा रहा है. फिलहाल युवक की हालत स्थिर बताई जा रही है.

इसे भी पढ़ें- ये UP है गुरू…यहां ऐसा ही होता है! सरकारी अस्पताल छोड़कर प्राइवेट अस्पताल में ड्यूटी बजा रहे थे डॉक्टर साहब, जांच में पहुंचे डिप्टी सीएमओ तो ऐसे खुली पोल…

वहीं युवक की ये हरकत इलाके में चर्चा का विषय बन गई है. लोग युवक और नशे को लेकर तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं. कोई इसे नशे में पागलपन बता रहा है तो कोई इसे मूर्खता करार दे रहा है. कुछ तो कह रहे हैं कि 2 पैग मारने के बाद शराबी डर भूल जाते हैं और फिर सारी हदें पार कर देते हैं. वही केस इस मामले में भी है.