बांदा. जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जहां एक युवक ने अपनी पत्नी की चाकू गोदकर हत्या कर दी. खूनी वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी पति अपने बच्चों को लेकर मौके से फरार हो गया. घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. कत्ल की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है. फरार आरोपी पति की तलाश की जा रही है.

इसे भी पढ़ें- हादसा, खून के छीटे और मौत का मंजरः ऑटो को अज्ञात वाहन ने मारी ठोकर, 2 महिला और 1 बच्चे की गई जान, 3 गंभीर का हाल देख चीख पड़े लोग

बता दें कि पूरा मामला पैलानी थाना क्षेत्र के खप्टिहा कला गांव का है. जहां रहने वाले बजरंगी प्रजापति को शक था कि पत्नी शोभा (32) का किसी से अफेयर चल रहा है. जिसे लेकर उसने मौत का खेल को अंजाम दिया. बजरंगी ने सब्जी काटने वाले चाकू से शोभा पर हमला किया और सांसें छीन ली. पुलिस की प्रारंभिक जांच में ये बात सामने आई है.

इसे भी पढ़ें- यूपीवासी अलर्ट हो जाओ! प्रदेश के इन इलाकों में बरसेंगे इंद्रदेव, बिजली गिरने की भी आशंका, जानिए कहां-कहां होगी बारिश…

जानकारी के अनुसार बजरंगी वारदात को अंजाम देने के बाद अपने साथ अपने दोनों बच्चों को लेकर भागा है. जिसकी पुलिस तलाश में जुट गई है. वहीं शोभा की लाश का पंचनामा कर पुलिस ने पीएम के लिए भेज दिया है. घटना की तफ्तीश की जा रही है.