
बांदा. जिले से एक बेहद हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां नवविवाहिता की सास ने उसके सामने अजीबो-गरीब डिमांड रखी. साथ ही दहेज के लिए भी प्रताड़ित किया. सास का कहना था कि मैंने एक साथ तुम्हारी शादी नहीं करवाई है. ये बात सुनते ही उसके होश उड़ गए. अब कोर्ट के आदेश पर मामला पुलिस तक जा पहुंचा है. पीड़िता ने दर्दभरी कहानी सुनाते हुए न्याय की गुहार लगाई है.
इसे भी पढ़ें- ‘साहब…आत्महत्या के आलावा कोई रास्ता नहीं’, SSB जवान का छलका दर्द, बोला- देश के खातिर खाई गोली, यहां खा रहा दर-दर की ठोकरें, ये है पूरा मामला…
बता दें कि पीड़िता ने मामले की शिकायत करते हुए पुलिस से बताया कि उसकी शादी 1 साल पहले फतेहपुर जिले में हुई थी. शादी के बाद वह अपने ससुराल पहुंची. कुछ दिन तक सब कुछ ठीक चला. लेकिन फिर पति और ससुरवाले दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगे. जब उसने दहेज न दे पाने की बात कही तो सास ने दूसरे तरीके से प्रताड़ित करना शुरू कर दिया. सास कहने लगी कि तुम्हें तीनों बेटों के लिए ब्य़ाहा है. तीनों के साथ रहना होगा. जिसे सुनकर वह दंग रह गई.
इसे भी पढ़ें- बस यही देखना रह गया था… दूध वाले से इश्क लड़ा बैठी 3 बच्चों की मां, फिर महिला ने जो कांड किया जानकर पकड़ लेंगे माथा
बात यही खत्म नहीं हुई. उसके बाद मौके देखते ही दोनों ने देवरों ने नशे में रेप करने की कोशिश की. वहीं जब विरोध जताया तो सास ने तीनों के साथ रहने की धमकी दी. वहीं पति ने भी इस बात में अपने घरवालों का ही साथ दिया. इन सबके बीच जब वह प्रेग्नेंट हुई तो पति ने बच्चा अपनाने से इंकार कर दिया और जबरदस्ती गर्भपात की दवा भी खिलाई. पीड़िता की शिकायत पर संज्ञान लेते हुए कोर्ट ने पुलिस को कार्रवाई करने के आदेश दिया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें