बांदा. एक बेहद ही हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. एक सरकारी स्कूल के प्रिंसिपल ने 7वीं के छात्र को जमकर पीटा. इतना ही नहीं प्रिंसिपल ने कहा, तुम पढ़ लिखकर क्या करोगे, यादव हो मवेशियों को घास खिलाओ, किसानी करो. जिसके बाद छात्र ने मामले की जानकारी परिजनों को दी. जिसके बाद परिजनों ने मामले की शिकायत पुलिस से की. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

इसे भी पढ़ें- मैडम महिला हैं तो कुछ भी करेंगी? सेक्योरिटी गार्ड पर थप्पड़ों की बारिश, कॉलर खींचकर जमकर पीटा, VIDEO वायरल

बता दें कि पूरा मामला देहात कोतवाली क्षेत्र के लुकतारा गांव के सरकारी स्कूल का है. जहां पढ़ने वाले 7वीं के छात्र की प्रिंसिपल ने जमकर पिटाई की. छात्र का कुसूर सिर्फ इतना था कि प्रिंसिपल की जगह उसने एक मैडम को पढ़ाने के लिए बुला लिया. फिर क्या था प्रिसिंपल का पारा सांतवे आसमान पर जा पहुंचा. प्रिंसिपल ने छात्र को डंडे से जमकर पीटा और अभद्रता करते हुए कहा, तुम यादव हो पढ़ लिखकर क्या करोगे, मवेशियों को घास खिलाओ, किसानी करो.

इसे भी पढ़ें- कत्ल, झूठी कहानी और खौफनाक खुलासाः चाचा को मंदिर दर्शन के बहाने ले गया भतीजा, चाकू से गोदकर छीनी सांसें, हैरान कर देगी हत्या की वारदात

वहीं मामला सामने आने के बाद छात्र के परिजनों ने थाने पहुंचकर प्रिंसिपल के खिलाफ शिकायत कर दी. पुलिस मामले की जांच कर रही है. स्कूल के अन्य बच्चों के अभिवावकों के बुलाकर बात की जा रही है. परिजनों का कहना है कि प्रिंसिपल और शिक्षिका के बीच विवाद चल रहा है, जिसकी वजह से ये चीजें सामने आ रही है. पुलिस तथ्य के आधार पर आगे की कार्रवाई करने की बात कह रही है.