बांदा. एक बेहद ही हैरान करने वाला मामला सामने आया है. एक लेखपाल ने SDM पर मारपीट और धमकी देने के आरोप लगाए हैं. लेखपाल का दावा है कि उन्हें कमरे में बंद करके पीटा गया और घंटों बंधक बनाकर भी रहा गया. मामला सामने आने के बाद प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया. ADM ने मामले की जांच कराकर आगे की कार्रवाई करने की बात कही है.

इसे भी पढ़ें- ‘टूट जाई राजा जी पलंग सागवान के…’, विदाई पार्टी में JE ने बार-बालाओं के साथ जमकर लगाए ठुमके, अश्लीलता का VIDEO वायरल

बता दें कि पूरा मामला नरैनी तहसील क्षेत्र के चकबंदी कार्यालय का है. जहां तैनात लेखपाल विकास सिंह ने एसडीएम अमित शुक्ला पर मारपीट और धमकी देने का आरोप लगाया है. लेखपाल का दावा है कि एक अवैध निर्माण किया जा रहा है, जिसको सही बताते हुए रिपोर्ट बनाने कहा था, लेकिन लेखपाल ने बात नहीं मानी और निर्माण कार्य को अवैध बताया. जिसके बाद एसडीएम भड़के और बगल के कमरे में खींच कर ले गए और धमकी दी कि इतने जूते मारूंगा कि गंजे हो जाओगे.

इसे भी पढ़ें- मौत निगल गई 3 जिंदगीः बाइक सवार 3 दोस्तों को डंपर ने मारी ठोकर, तीनों की उखड़ी सांसें, मंजर देख लोगों का मुंह को आ गया कलेजा

लेकपाल ने ये भी कहा कि घंटों तक एसडीएम ने रूम में बंधक बनाकर रखा. जिसकी शिकायत लेखपाल ने अधिकारियों से की है. हालांकि, एसडीएम ने लेखपाल के आरोपों को झूठा करार दिया है. साथ ही लेखपाल द्वारा गलत रिपोर्ट बनाने की बात भी कही. इतना ही नहीं सही से काम न करने की बात भी कही.