बांदा. जिले से हत्या की एक खौफनाक घटना सामने आई है. बेटे ने चाकू और फरसे से वार करके अपने पिता को बड़ी बेरहमी से मौत की नींद सुला दी. खूनी वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी बेटा मौके से फरार हो गया. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और लाश का पंचनामा कर पीएम के लिए भेज दिया. घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है. पुलिस आरोपी बेटे के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश में जुट गई है.
इसे भी पढ़ें- जनता कराह रही, लगता है पूरी सरकार मठ में विश्राम करने गई… बाढ़ को लेकर अखिलेश यादव ने सरकार को दिखाया आइना, लगाए कई गंभीर आरोप
बता दें कि पूरा मामला देहात कोतवाली क्षेत्र के कुलकुम्हारी गांव का है. जहां नंदलाल कुशवाहा (60) का किसी बात को लेकर को लेकर बड़े बेटे गोरेलाल से कहासुनी हो गई. दोनों के बीच देखते ही देखते विवाद बढ़ गया. इसके बाद बेटे ने गुस्से आकर चाकू से पिता पर हमला कर दिया. हमले में नंदलाल कुशवाहा लहुलूहान हो गए. उसके बाद बेरहम बेटा रुका नहीं, उसने पास में रखे फरसे को उठाया और कई बार हमला किया.
इसे भी पढ़ें- रफ्तार की भेंट चढ़ी 3 जिंदगीः 3 बाइक सवारों को कार ने रौंदा, मां-बाप और बेटे की मौत, हादसा देख कांप उठे लोग
वहीं घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. घटना की जानकारी लगते ही पड़ोसियों ने मामले की जानकारी नंदलाल कुशवाहा के परिजनों को दी. जिसके बाद परिजन गंभीर रूप से घायल नंदलाल कुशवाहा को लेकर अस्पताल पहुंचे. जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है. जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की बात कही जा रही है. आरोपी नशे का आदी बताया जा रहा है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें