बांदा. आत्महत्या का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां भाभी से नोकझोंक होने के बाद एक किशोर ने फांसी लगाकर जान दे दी है. घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा कर पीएम के लिए भेज दिया.

इसे भी पढ़ें- ‘समझदार मुसलमान खुद छोड़ देंगे तो…,’साक्षी महाराज का विवादित बयान, जानिए BJP सांसद ने क्यों कह दी इतनी बड़ी बात

बता दें कि पूरा मामला गिरवां थाना क्षेत्र के जमरेही गांव का है. जहां भाभी ने अपने देवर बुद्ध विलास आरख (15) को नल से पानी भरकर लाने के लिए कहा. इस दौरान बुद्ध विलास ने पानी लाने से मना कर दिया. उसके बाद दोनों के बीच कहासुनी हो गई. उसके बाद वह गुस्से में कमरे में चला गया और धोती से छप्पर की धन्नी से फंदा लगा लिया.

इसे भी पढ़ें- ‘डरेंगे तो मरेंगे’…महाकुंभ क्षेत्र में कई जगह लगाया गया पोस्टर, जानिए पोस्टरबाजी के पीछे किसका है हाथ…

वहीं कुछ देर बाद भाई रमेश मजदूरी करके लौटा तो उसने अपने भाई को फंदे से लटका पाया. बड़ा भाई उदय प्रसाद मां चुन्नी को लेकर खुरहंड स्थित बैंक में केवाईसी कराने गया था. घटना के वक्त घर पर उदय प्रसाद की पत्नी सोनम और बुद्ध विलास आरख ही थे.