बांदा. जिले में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है. जहां एक तेज रफ्तार ट्रक ने अचानक ब्रेक लगाया और पीछे से आ रहे बाइक 3 बाइक सवार जा भिड़े. हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई. वहीं 1 गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को अस्पताल पहुंचाया.

इसे भी पढ़ें- ‘ चल @#$*%…,’ गालियां देते हुए ऑटो चालक टूट पड़ी लड़की, की थप्पड़ों की बारिश, देखें ‘दीदी’ की दादागिरी का VIDEO

बता दें कि पूरी घटना मिरगहनी मार्ग पर बिजली सब स्टेशन के पास की है. जहां एक ट्रक ने अचानक ब्रेक लगा दिया. ऐसे में बाइक सवार 3 युवक सीधे ट्रक से जा भिड़े. घटना में 1 युवक की मौके पर मौत हो गई. घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. जहां से एक गंभीर घायल को कानपुर रेफर किया गया. उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया.

इसे भी पढ़ें- मोहबब्त तो नहीं… मिली मौतः X गर्लफ्रेंड के साथ पार्टी कर रहा था बॉयफ्रेंड, फिर दोनों के बीच हुआ कुछ ऐसा कि आशिक की चली गई जान…

घटना में मरने वालों की पहचान मोनू और शिवकरन के रूप में हुई है. वहीं रवि घायल है. पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है. फरार चालक की तलाश की जा रही है. जानकारी के अनुसार, तीनोंं मजदूरी करके अपने गांव वापस जा रहे थे.