बांदा. पत्नी की धोखे और प्रताड़ना से तंग आकर एक और य़ुवक ने मौत को गले लगा लिया है. युवक ने गोली मारकर जान दे दी है. मौत से पहले युवक ने एक वीडियो बनाया, जिसमें उसने अपनी मौत का जिम्मेदार पत्नी और ससुरवालों को बताया है. साथ ही कई चौंकाने वाली बात भी बताई है. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा कर पीएम के लिए भेज दिया है. मामले की जांच की जा रही है.

इसे भी पढ़ें- जिद ने छीन ली जिंदगीः नूडल्स बनाने को लेकर रिटायर्ड एयरफोर्स कर्मी का घरवालों से हुआ विवाद, फिर ऐसा क्या हुआ कि गोली मारकर दे दी जान…

बता दें कि पूरा मामला गिरवां थाना क्षेत्र के रीगा गांव का है. जहां रहने वाले हबीब ने मरने से पहले बनाए गए वीडियो में आरोप लगाया है कि मेरी मौत का जिम्मेदार कोई और नहीं, बल्कि मेरी पत्नी, साला और सास है. पत्नी ने मुझे धोखा दिया है. मेरी जिंदगी के साथ खिलवाड़ किया है. पत्नी, साला और सास की प्रताड़ना की वजह से मैं जान दे रहा हूं. मैं सबसे कहना चाहता हूं कि हम मर्दों के बारे में भी कुछ सोचो, इन झूठी औरतों के चक्कर में घर के चिराग बुझ जाते हैं. मेरी पत्नी, साला और सास को सजा दी जाए. मेरे घरवालों को परेशान न किया जाए.

इसे भी पढ़ें- ‘बहुत नेता बन रहे हो, तुम्हारे लिए…’, नेहा सिंह राठौर पर केस कराने वाले कवि अभय सिंह को मिली धमकी, जानिए फोन कर क्या कहा?

पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला है कि हबीब का उसकी पत्नी से विवाद चल रहा था. जिसकी वजह से पत्नी 2 महीने से मायके में रह रही थी. वहीं दोनों का मामला कोर्ट में भी चल रहा है, जिसको लेकर वह परेशान चल रहा था. जो वह झेल नहीं पाया और अपनी जान दे दी. हालांकि, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. जांच के बाद घटना की असली वजह का पता चल पाएगा.