बांदा. जिले में रफ्तार का कहर देखने को मिला है. जहां 2 बाइकों के बीच आमने-सामने की भिड़ंत हुई. इस दौरान पीछे से आ रहे ट्रक ने बाइक सवार दो युवकों को रौंद दिया. घटना में 2 लोगों की मौत हो गई. वहीं एक युवक गंभीर रूप से घायल हुआ है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को इलाज के अस्पताल भिजवाया.

इसे भी पढ़ें- 5 बड़ा या 7 ? भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष को लेकर अखिलेश यादव का करारा तंज, जानिए क्यों कही PDA के अपमान होने की बात

बता दें कि घटना चिल्ला थाना क्षेत्र के दोहतरा गांव के पास घटी है. जहां एक बाइक पर 2 लोग सवार होकर अपने गांव जा रहे थे. इसी दौरान सामने से आ रही बाइक से भिड़ंत हो गई. घटना के बाद दोनों बाइक पर सवार 3 लोग सड़क पर गिर गए. सड़क पर गिरते ही पीछे से आ रहे ट्रक ने 2 बाइक सवार युवकों को रौंद दिया. घटना में 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई.

इसे भी पढ़ें- सर्दी, अलाव और मौत से सामनाः ठंड से बचने महिला ने जलाई आग, हुआ कुछ ऐसा कि पति-पत्नी बुरी तरह झुलसे

वहीं हादसा होता देख आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी पुलिस को दी. जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल प्रमोद को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया. वहीं मृतकों की लाश का पंचनामा कर पीएम के लिए भेजा. मृतकों की पहचान सरवर (25) और इशरत खान (30) के रूप में हुई है. पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है. पुलिस फरार चालक की तलाश में जुट गई है. शिकायत के आधार पर आगे की कार्रवाई करने की बात कही जा रही है.