बांदा. एक बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है. जहां बीड़ी को लेकर पति-पत्नी के बीच विवाद हुआ. विवाद ऐसा कि पति ने अपनी जान दे दी. घटना के बाद इलाके में हड़ंकप मच गया. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है.

इसे भी पढ़ें- बेटे ने पापा के साथ भिड़वा दिया प्रेमिका का टांका, मंसूबे फेल हुए तो उतारा मौत के घाट, जानिए लव, रोमांस और कत्ल की पूरी कहानी…

बता दें कि पूरा मामला शहर कोतवाली क्षेत्र का है. जहां एक युवक को बीड़ी पीने की लत थी. वहीं युवक की पत्नी को बीड़ी की बदबू से परेशानी होती थी. ऐसे में वह अपने पति को बीड़ी पीने से मना करती थी. महिला ने पति की बीड़ी छुड़वाने के लिए उससे दूरियां बना ली. जिससे आहत होकर पति ने फांसी लगाकर जान दे दी.

इसे भी पढ़ें- जाएगी CM योगी की कुर्सी! ‘बाबा’ के खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका दायर, लगा है ये गंभीर आरोप…

घटना की जानकारी देते हुए मृतक के छोटे भाई ने बताया कि उसके बड़े भाई की शादी एक साल पहले ही हुई थी. जिसे बीड़ी पीने की लत थी, लेकिन भाभी बीड़ी पीने के लिए मना करती थीं. क्योंकि, उन्हें बदबू आती थी. बीड़ी पीने को लेकर दोनों के बीच कई बार विवाद भी हुआ. जिसके बाद दोनों अलग-अलग कमरे में सोने लगे. जिसके बाद से भाई मानसिक तनाव में रहने लगा था और फिर उसने खौफनाक कदम उठा लिया.