बांदा. एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. जहां 2 दोस्तों ने शराब पार्टी की. इस दौरान दोनों के बीच विवाद हो गया. विवाद में एक युवक ने ईंट से हमला कर अपने दोस्त की जान ले ली. घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को गिरफ्तार कर लिया. मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

इसे भी पढ़ें- शर्म बची है कि नहीं मंत्री जी! रेप पीड़िता को इंडिया गेट से हटाए जाने के सवाल पर ठहाके लगाते दिखे ओपी राजभर, VIDEO वायरल

बता दें कि पूरा मामला तिंदवारी थाना क्षेत्र के मिरगाहनी गांव का है. जहां रहने वाले दीपू और दुर्विजय नाम के युवक बहुत अच्छे दोस्त थे. दोनों अक्सर शराब पार्टी करते थे. घटना वाले दिन भी दोनों ने साथ बैठकर शराब पी. इस दौरान दुर्विजय ने नशे में दीपू को गाली दे दी. इस दौरान दोनों के बीच कहासुनी हुई. देखते-देखते विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों को बीच मारपीट हो गई.

इसे भी पढ़ें- भविष्य को खिलौना समझा है क्या? PHD में सेलेक्शन के बाद भी प्रोफेसर नहीं होने दे रहे एडमिशन, आखिर छात्र को कब मिलेगा न्याय

मारपीट दीपू को बिल्कुल रास नहीं आई. इस दौरान दीपू ने पास में पड़ी ईंट उठाई और अपने दोस्त दुर्विजय के सिर पर हमला कर दिया. घटना में दुर्विजय गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसके बाद परिजन तत्काल अस्पताल लेकर पहुंचे. डॉक्टरों ने जांच कर मृत घोषित कर दिया. घटना की शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने दीपू को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तारी के बाद आरोपी ने दोस्त की मौत पर अफसोस जताया.