बांदा. हत्या की एक खौफनाक वारदात सामने आई है. जहां एक युवक ने पत्नी का गला रेतकर मौत की नींद सुला दी. उसके बाद युवक ने अपने 4 महीने के बेटे का गला दबाकर मार डाला. घटना को अंजाम देने के बाद खुद ने भी फांसी लगाकर जान दे दी. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों की लाश को बरामद कर पीएम के लिए भेज दिया है.

इसे भी पढ़ें- ’56 इंच के छाती वालों को चूड़ियां भेंट करनी चाहिए’, सपा नेता आईपी सिंह का मोदी सरकार पर हमला, युद्धविराम को लेकर कह दी ये बात…

बता दें कि पूरा मामला अतर्रा कोतवाली क्षेत्र के आजाद नगर मोहल्ले का है. जहां युवक ने छोटी सी बात पर गुस्सा होकर पत्नी की गला रेतकर हत्या कर दी. महिला का कसूर सिर्फ इतना था कि वह मायके से खाना बनाकर लाई थी. जिसको लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ था. जिसके बाद उसने गुस्से में खूनी वारदात को अंजाम दिया.

इसे भी पढ़ें- ‘तुम अपने पति को छोड़ दो, मैं…’, युवक ने महिला का तलाक करवाकर कई बार बनाए शारीरिक संबंध, फिर प्रेमी ने जो किया…

वहीं घटना की जानकारी तब लगी, जब मकान मालिक को कमरे से बदबू आई. जिसके बाद मकान मालिक ने मामले की जानकारी पुलिस को दी. जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची औऱ दरवाजा तोड़कर देखा तो 3 लाशें नजर आई. नजारा देख सभी हैरान रह गए. मृतक महिला की मां का आरोप है कि दामाद दहेज के लिए बेटी को प्रताड़ित करता था, डिमांड पूरी न होने पर उसने खून किया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.