अमरोहा। उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले की पुलिस ने अवैध रूप से रहने वाले पति-पत्नी को अरेस्ट किया गया है। बांग्लादेशी महिला रीना बेगम अपने पति राशिद अली के साथ मंडी धनौरा शहर के कटरा में रह रही थी। खुफिया विभाग के अधिकारियों ने दंपत्ति के साथ कई घंटे पूछताछ की और उनके कब्जे से निकाह की रसीद बरामद किया।

सऊदी अरब में किया था निकाह

बताया जा रहा है कि दोनों ने कुछ साल पहले सऊदी अरब में निकाह किया था। बांग्लादेशी महिला रीना बेगम ढाका जनपद के गाजीपुर की रहने वाली है। वह नेपाल बॉर्डर से पति के साथ भारत आई थी। बांग्लादेशी महिला के खिलाफ विदेशी अधिनियम में केस दर्ज किया गया है। पति राशिद पर शरण देने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है।

READ MORE: श्री कृष्ण जन्मभूमि और शाही ईदगाह मस्जिद विवाद मामले में सुनवाई आज, हिंदू पक्ष वाद बिंदु तय करने पर देगा जोर

पुलिस ने बताया कि हमें सूचना मिली थी कि मोहल्ला कटरा में सुनहरी मस्जिद के पास रहने वाला राशिद अली एक बांग्लादेशी महिला को लेकर आया है। रीना और राशिद दोनों सउदी अरब में रहते थे। रीना अस्पताल में और राशिद फर्नीचर के ठेका में काम करता था। इसी दौरान दोनों की नजदीकियां बढ़ी और दोनों ने निकाह कर लिया।

READ MORE: Magh Mela 2026: ज्योतिषीय गणना के आधार पर तैयार किया गया माघ मेले का लोगो, जानिए महत्व और खासियत…

रीना बेगम का दो वीडियो भी सामने आया है, जो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। एक वीडियो में वह फ्लाइट में बैठकर ‘बाय बाय बांग्लादेश’ कहती नजर आ रही है। वहीं दूसरे वीडियो में वह बांग्लादेश एयरलाइंस के विमान के सामने खड़ी होकर बांग्ला भाषा में कुछ बोल रही है। इन दोनों वीडियो ने ही उसकी पोल खोल कर रख दी।

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें