विक्रम मिश्र, लखनऊ। आज जुलाई महीने की 30 तारीख है। एक दिन बाद अगस्त महीना लग जाएगा। उसके बाद त्योहारों का सीजन शुरू हो जाएगा। इसी माह में स्वतंत्रता दिवस, रक्षा बंधन , कृष्ण जन्माष्टमी और गणेश चतुर्थी जैसे चार बड़े त्योहार है। ऐसे में बैंक में छुट्टी (UP Bank Holiday) भी रहेगी। जिसके चलते बैंक काम-काज बंद रहेगा।

9 दिनों का रहेगा अवकाश

यदि आप अगले महीने बैंक में खाता ट्रांसफर, केवाईसी या डिजिटल दस्तखत इत्यादि का काम कराना चाहते है, तो ये आपके लिए जरूरी खबर है। क्योंकि अगले महीने बैंकों में 9 दिनों का अवकाश रहने (UP Bank Holiday) वाला है। यूपी में अगस्त महीने में 9 दिन बैंक बंद रहेंगे।अगस्त में 9 दिन बैंक बंद, समय से निपटा लें काम रविवार, शनिवार, त्योहारों के कारण बैंकिंग सेवा बाधित रहेंगी।

READ MORE: ‘समस्याओं का तत्काल निस्तारण करें…’, CM योगी ने जनता दर्शन में एक-एक कर सुनी सबकी फरियाद, कहा-जनता की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता

इन तिथियों का खास ध्यान दें, 3,10,17,24 और 31 अगस्त को रविवार का अवकाश है। 9 अगस्त को रक्षाबंधन,15 को स्वतंत्रता दिवस है। 16 अगस्त को जन्माष्टमी के चलते (UP Bank Holiday) अवकाश रहेगा। इसलिए इन तिथियों को ध्यान में रखकर अपने कार्यो को सम्पादित करिये।