लखनऊ. लखनऊ बार एसोसिएशन ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा है. पत्र में अध्यक्ष व महांमत्री जीतेन्द्र सिंह ने कोविड काल में वकीलों की समस्याओं को लेकर सीएम को अवगत कराया है.

बार एसोसिएशन ने कहा कि 100 से अधिक अधिवक्ताओं ने कोरोना से जान गवाई है. सभी मृत वकीलों के परिजनों को सरकार 5 लाख रुपए की आर्थिक सहायता दें. कोविड-19 महामारी के चलते लखनऊ शहर के हजारो अधिवक्ता संक्रमित हो चुके है. अधिवक्तागण वैसे भी कोविड-19 महामारी आने के बाद लगभग एक वर्ष पूर्व से लगातार आर्थिक रूप से संकट झेल रहे हैं. जिसके संबंध में बार कॉउसिल ऑफ उत्तर प्रदेश ने शासन को अवगत भी करा चुका है. इसके बाबजूद आम अधिवक्ताओ में आर्थिक संकट से उभरने में अभी तक शासन ने कोई कदम नहीं उठाया. लखनऊ शहर के अधिवक्ताओं को कोई भी सहायता प्राप्त नहीं हुई है.

इसे भी पढ़ें – स्टेडियम में बने अस्थाई कोविड अस्पताल में 30 बेड फुल, कोरोना मरीज को भर्ती करवाने के लिए इन नंबरों पर करें कॉल

एसोसिएशन ने कहा कि अधिवक्ता न्याय और समाज का मुख्य प्रहरी होता है. स्वतंत्रता आंदोलन से लेकर वर्तमान तक अधिवक्ताओ का काफी योगदान भी रहा है. बल्कि ये बेहद दुखद है कि शासन का ध्यान अधिवक्ताओं की तरफ पूर्णतय नगण्य है. वर्तमान में जैसा कि पूर्व विदित हो कि 100 से अधिक अधिवक्ताओं की मृत्यु हो जाने के बाद उनके परिवारों की आय का साधन न होने की वजह से काफी अर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है. इसिलए शासन वकीलों के परिवार के जीवन-यापन के लिए आर्थिक मदद करें.

Read more – SC Formulates National Task Force to Ensure Appropriate COVID Relief Distributions