प्रतापगढ़. लालगंज तहसील में आयोजित एक विदाई समारोह का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें राजस्वकर्मी बार बालाओं के साथ ठुमके लगाते हुए दिखाई दे रहे हैं. ये विदाई समारोह तहसीलदार धीरेंद्र सिंह के सेवानिवृत्त होने के उपलक्ष्य में आयोजित किया गया था.
वायरल वीडियो में महिला डांसरों के साथ राजस्वकर्मी भी ठुमके लगाते देखे जा सकते हैं. कर्मचारी डांसरों के साथ न केवल डांस कर रहे हैं. बल्कि पैसे भी उड़ा रहे हैं. वहीं एक शख्स डांसर के हाथ में पैसे पकड़ा रहा है. इस घटना के बाद जिलाधिकारी रजीव रंजन ने इसे अमर्यादित और शर्मनाक बताते हुए एसडीएम को कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई का निर्देश दिया है.
डीएम ने ये स्पष्ट किया कि कार्यक्रम के लिए सांस्कृतिक गतिविधियों की अनुमति ली गई थी, लेकिन वहां जो हुआ ये पूरी तरह से अनुचित था. मामला अब संबंधित अधिकारियों की जांच और कार्रवाई का विषय बन गया है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक