बाराबंकी. जिले में रफ्तार का कहर देखने को मिला है. जहां तेज रफ्तार ट्रक ने ई-रिक्शा को ठोकर मार दी. हादसा इतना भयानक था कि 2 लोगों की मौत हो गई. वहीं 7 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

इसे भी पढ़ें- ‘देवता’ बना दानवः पति ने पत्नी को जमकर पीटा, छत से नीचे उल्टा टांगा, हैवानियत का VIDEO देख दहल उठेगा दिल

बता दें कि घटना देर रात लखनऊ-अयोध्या हाइवे पर मेडवा गांव के पास घटी है. सभी ई-रिक्शा सवार शादी समारोह में शामिल होने के लिए सफदरगंज क्षेत्र के उधौली गांव गए हुए थे, जहां से वे लौट रहे थे. इसी दौरान तेज रफ्तार ट्रक ने ई-रिक्शा को ठोकर मार दी. हादसा होता देख राहगीरों की भीड़ इकट्ठा हो गई. घटना में 2 लोगों की जान चली गई. वहीं 7 लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया.

इसे भी पढ़ें- जिंदगी से ज्यादा शराब जरूरी है! टिकट के पैसों से दारू पी गया पति, पत्नी ने डांटा तो…

घायलों में एक महिला, उसके दो मासूम बच्चे, दो किशोरियां और अन्य 2 लोग शामिल हैं. जिनमें से 2 की हालत नाजुकल बनी हुई है. वहीं मरने वालों की पहचान गुड़िया और रेशमी के रूप में हुई है. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों की लाश का पंचनामा कर पीएम के लिए भेज दिया है.