बाराबंकी. जिले में रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से मजदूर युवक की मौत हो गई. एक युवक घायल हुआ है. वहीं दूसरे हादसे में ट्रैक्टर की टक्कर लगने से एक युवक की मौत हो गई है. घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है.
इसे भी पढ़ें- ‘इन 3 स्टेशनों में बम लगा है’…डायल 112 में आया फोन, फिर पुलिस महकमें में मच गया हड़कंप, तलाशी ली तो…
बता दें कि पहली घटना लखनऊ-अयोध्या हाइवे पर धरौली मोड़ की है. जहां सचिन यादव और अनिल यादव ईंट लेकर दरियाबाद गए थे. इसी दौरान ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर एक गड्ढे में जा गिरी. हादसे में सचिन की मौत हो गई. वहीं निल यादव गंभीर रूप से घायल हुआ है. जिसका इलाज जारी है.
इसे भी पढ़ें- ‘Game’ के लिए मौत का खेलः मां ने बेटे को PUBG खेलने से मना किया तो दे दी जान, जानिए मोबाइल की लत कैसे बनी काल
वहीं दूसरी घटना जबरपुरवा गांव के मोड़ के पास की है. जहां मोनू नाम का एक शख्स बाइक से कांशीराम कालोनी जा रहा था. इसी दौरान उसे एक ट्रैक्टर ने ठोकर मार दी. हादसे में उसकी मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद ट्रैक्टर छोड़कर चालक फरार हो गया. पुलिस ट्रैक्टर को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई कर रही है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें