बाराबंकी. 2 महिला खिलाड़ियों ने क्रीड़ाधिकारी राजेश कुमार सोनकर और फुटबॉल प्रशिक्षिका श्रद्धा सोनकर पर बेड टच और प्रताड़ना का आरोप लगाया है. मामले की शिकायत पुलिस से की है. पुलिस ने दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. मामले की जांच की जा रही है.

इसे भी पढ़ें- जामा मस्जिद में है भगवान शिव का शिवलिंग… साध्वी गीता प्रधान का दावा, कहा- सर्वे के बाद हो जाएगा दूध का दूध और पानी का पानी

बता दें कि पूरा मामला कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत केडी सिंह बाबू स्टेडियम का है. जहां 2 लड़कियां फुटबॉल का प्रशिक्षण ले रही हैं. दोनों लड़कियों का आरोप है कि क्रीड़ाधिकारी राजेश कुमार सोनकर गंदा व्यवहार करते हैं. इतना ही नहीं प्रतियोगिताओं और चयन ट्रायल में बैड टच किया.

इसे भी पढ़ें- UP सरकार में सेफ नहीं हैं बेटियांः ट्यूशन से लौट रही 3 छात्राओं से छेड़छाड़, किए गंदे इशारे, घटना CCTV में कैद

इतना नहीं लड़कियों ने फुटबॉल प्रशिक्षिका श्रद्धा सोनकर पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं. उनका कहना है कि श्रद्धा सोनकर राजेश से आवास पर मिलने का दबाव बनाती थी. इतना ही नहीं किसी को न बताने की धमकी भी दी जाती थी. लड़कियों की शिकायत पर मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.