बाराबंकी. जिले की एक पटाखा फैक्ट्री में जोरदार धमाका हुआ है. धमाका इतना भयानक था कि 2 लोगों की मौत हो गई है. वहीं 3 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. विस्फोट के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और दमकल की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया.

इसे भी पढ़ें- मौत का GAME: बेटे के PUBG खेलने की लत से परेशान होकर मां ने दी जान, जानिए कैसे एक झटके में बर्बाद हो गया हंसता-खेलता परिवार

बता दें कि पूरा मामला टिकैतनगर थाना क्षेत्र के सराय बरई गांव का है. जहां एक पटाखे की फैक्ट्री संचालित की जा रही थी. अचानक से फैक्ट्री में जोरदार धमाका हुआ और लोगों के चीथड़े उड़ गए. घटना में 2 लोगों की जान गई. वहीं 3 लोग गंभीर रूप से घायल हुए, जिनमें फैक्ट्री का मालिक और उसका भाई भी शामिल है. धमाका इतना भयानक था कि उसकी गूंज कई किलोमीटर दूर तक सुनाई दी.

इसे भी पढ़ें- फिर आदमखोर ने दी आमदः घर के बाहर खेल रही 3 साल की बच्ची को उठा ले गया भेड़िया, खौफ के साए में ग्रामीण

घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस और दमकल की टीम मौके पर पहुंची और घायलों को तत्काल इलाज के लिए भेजा. हालत पर काबू पा लिया गया है. शुरुआती जांच में पता चला है कि सुरक्षा मानकों की अनदेखी करने की वजह से ब्लास्ट हुआ है. पुलिस और फॉरेंसिक टीम साक्ष्य इकट्ठा कर घटना की असल वजह पता लगाने में जुट गई हैं.