बाराबंकी. एक दिल दहला देने वाली घटना घटी है. गैस सिलेंडर फटने से महिला और उसकी 2 बेटियों की मौत हो गई है. वहीं घटना में महिला का पति और बेटा गंभीर रूप से घायल हुआ है. घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. सीएम योगी ने हादसे का संज्ञान लिया और मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की.

इसे भी पढ़ें- जीवनसाथी बनी जी का जंजालः पत्नी की प्रताड़ना से तंग आकर पति ने चुनी मौत, जानिए जिंदगी खत्म करने के पीछे की वजह…

बता दें कि पूरा मामला मसौली थाना क्षेत्र के जबरपुरवा गांव का है. जहां एक महिला अपने घर पर चूल्हे में खाना बना रही थी. इसी दौरान गैस-सिलेंडर से चिंगारी निकली और सिलेंडर फट गया. जिससे देखते ही देखते आग भड़क उठी. जिसके बाद पूरे घर में आग फैल गई. आग लगने की वजह से घर में धुआं फैल गया. जिसकी वजह से महिला और उसकी 2 बेटियां घर के अंदर ही फंस गई.

इसे भी पढ़ें- ‘उसने मेरे साथ…’, देवर पर भाभी ने लगाए गंभीर आरोप, प्रेग्नेंट होने के बाद जो किया…

वहीं अपनी मासूम बेटी-बेटा और पत्नी को घर में फंसा देखकर युवक बचाने के लिए अंदर घुस गया. युवक ने जैसे-तैसे बेटे को बाहर निकाल लिया. इस दौरान युवक और उसका बेटा बुरी तरह झुलस गया. वहीं युवक की पत्नी रिंकी (32), 9 माह की महक और 8 साल की बेटी शिवानी की जिंदा जलकर मौत हो गई. घायलों को इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. वहीं सीएम योगी ने तत्काल मौके पर पहुंचने और राहत कार्य में तेजी लाने के साथ घायलों के समुचित उपचार के निर्देश दिए.