बाराबंकी. एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ है. जहां तेज रफ्तार ट्रक और कार के बीच जोरदार भिड़ंत हुई. हादसा इतना भयानक था कि पति-पत्नी, बेटा समेत 6 लोगों की मौत हो गई. वहीं घटना में 2 लोग गंभीर रूप से घायल हुए. घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस के आलाधिकारी अपने टीम के साथ मौके पहुंचे और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया.
इसे भी पढ़ें- यूपीवासियों कंबल-रजाई निकाल लें! छाने लगा है कोहरा, पड़ने वाली है कड़ाके की ठंड, जानिए कैसा रहने वाला है मौसम का मिजाज
बता दें कि घटना देवा-फतेहपुर मार्ग पर कल्याणी नदी के पुल के पास देर शाम उस वक्त घटी, जब एक कार में सवार होकर 8 लोग कानपुर के बिठूर में एक कार्यक्रम में शामिल होकर लौट रहे थे. इसी दौरान सामने से आ रहे ट्रक से जोदार भिड़ंत हो गई. हादसा इतना भयानक था कि कार के परखच्चे उड़ गए. घटना में पति-पत्नी, बेटा समेत 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं 2 लोग घायल हुए. हादसे होता देख राहगीर मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी पुलिस को दी.
इसे भी पढ़ें- विकास कार्यों पर लग सकता है विराम! कमर्शियल कोर्ट ने दिया आदेश, लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता का DDO खाता सीज
जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों घायलों को तत्काल इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया. जहां से दोनों को लखनऊ ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया. पुलिस ने मृतकों की लाश का पंचनामा कर पीएम के लिए भेज दिया है. मरने वालों की पहचान प्रदीप रस्तोगी, पत्नी माधुरी रस्तोगी (52), पुत्र नितिन (35), युवक नैमिष (20), कार चालक श्रीकांत (40) और एक अन्य के रूप में हुई है. पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है. चालक की तलाश की जा रही है. पुलिस घटना की जांच कर आगे की कार्रवाई करने की बात कह रही है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
 - उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
 - लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें
 

