बाराबंकी. जिले से हत्या की हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. जहां बेटे ने अपनी प्रेमिका और प्यार के लिए पिता को मौत की नींद सुला दी. घटना की जांच कर रही पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने पिता की मौत को लेकर चौंकाने वाला खुलासा किया है. जिसे सुनकर पुलस वाले भी दंग रह गए.

इसे भी पढ़ें- योगी ‘राज’ में बेटियां सेफ नहीं हैं! 4 दरिदों ने 16 साल की लड़की से किया गैंगरेप, ‘बाबा’ बेलगाम जुल्म पर कब लगेगी लगाम?

बता दें कि पूरा मामला बाराबंकी के पीड गांव देवा का है. जहां बीते दिन अब्दुल अजीज नाम के वृद्ध की धारदार हथियार से हमला कर हत्या की गई थी. मामले की जांच में जुटी पुलिस ने अब मामले में वृद्ध के बेटे को गिरफ्तार किया है. युवक ने कड़ी पूछताछ में हत्या की बात कबूल ली है. मैनुअल इंटेलीजेन्स और डिजिटल डेटा की वजह से पुलिस कातिल तक पहुंचने में कामयाब हुई.

इसे भी पढ़ें- स्क्रैच की सजा मौतः बाइक सवार युवक से हुई छोटी सी गलती, फिर लड़कों ने पीट-पीटकर सुला दी मौत की नींद

पुलिस की पूछताछ में कातिल बेटे ने बताया कि वह अपनी प्रेमिका से बात करता था. पिता दोनों के संबंध का विरोध करते थे. जिसे लेकर आए दिन कहासुनी होती थी. जिसके बाद उसने पिता के कत्ल का प्लान बनाया. वहीं जब पिता गांव के बाहर बकरी चराने गए तो धारदार हथियार से हमला कर खून कर दिया. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. आरोपी के खिलाफ आगे की कार्रवाई की जा रही है.