बाराबंकी. जिले में रफ्तार का कहर बरपा है. जहां तेज रफ्तार डीसीएम ने धान से लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली को जोरदार ठोकर मारी. घटना में 2 लोगों की मौत हो गई. वहीं 4 गंभीर रूप से घायल हुए हैं. घटना के बाद मौके पर हड़कंप मच गया. पुलिस ने मृतकों की लाश का पंचनामा कर पीएम के लिए भेज दिया है. घटना की जांच कर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

इसे भी पढ़ें- खाकीवालों से जरा बचकर रहना! पटाखा बेचने और फोड़ने को लेकर चेतावनी जारी, अगर ये काम किया तो पड़ सकते हैं लेने के देने

बता दें कि घटना रामनगर फतेहपुर मार्ग पर इब्राहिमपुर गांव के पास उस वक्त घटी, जब धान से लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली लेकर 5 लोग कहीं जा रहे थे. इसी दौरान सामने से आई डीसीएम ने ट्रैक्टर-ट्रॉली में जोरदार ठोकर मारी. हादसा इतना भयानक था कि ट्रैक्टर पलट गया और ट्रॉली में लदी बोरियों के नीचे सभी लोग दब गए. घटना होता देख ग्रामीणों के बीच हड़कंप मच गया. गांव के लोग तत्काल मौके पर पहुंचे.

इसे भी पढ़ें- यूपीवालों तैयार हो जाओ! तेजी से गिर रहा पारा, ठंड दे रही दस्तक, जानिए मौसम का हाल…

वहीं मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने धान की बोरियां हटाकर सभी घायलों को बाहर निकाला और एंबुलेंस की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया. जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने 2 लोगों को मृत घोषित कर दिया. वहीं 2 गंभीर घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर किया है. डीसीएम चालक और एक अन्य का सीएचसी में इलाज जारी है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों मृतकों के शव को पीएम के लिए भेजा.